पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । रविवार की देर शाम अपने ससुराल से मायके जा रही आशा बहू की बगल के जनपद अयोध्या में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।आशा बहू की इस घटना से मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी कंचन सिंह 55 रविवार की देर सायं अपने ससुराल से अपने नाती राज सिंह को लेकर अयोध्या के पूरा बाजार स्थित अपने मायके जा रही थीं। जैसे ही बाइक दर्शननगर के पास पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।सडक हादसे में कंचन सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजनों ने उन्हें तुरंत अयोध्या मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया पर रास्ते मे उनकी मौत हो गयी है ।इस सडक दुर्घटना के बाबत मैनपुर गांव के प्रधान दुर्गा सिंह ने बताया कि लखनऊ ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजन शव को घर लाने बाद सोमवार को अयोध्या में उनका दाह संस्कार कर दिया।मृतका के पति भोला सिंह, भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी और समाजसेवी हैं। उनका एक बेटा विशाल सिंह है, जिसकी शादी हो चुकी है।इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है मिलने पर आवश्यक कारवाही होगी किया जाएगा ।किसान नेता की पत्नी के निधन उपरांत स्थीनीय किसानो और समाजसेवियो ने इस घटना के बाद उनके पैतृक आवास पर पहुंच कर दुख जताया तथा परिजनो को ढांढस बधाया है।

