पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। मनकापुर विधायक के प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे को विकासखंड के कटराभोगचंद गांव के लोगो ने गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग से कटरा कुटी प्राचीन हनुमान मंदिर तक सडक निर्माण के लिए बने प्रस्ताव की स्वीकृति कराने के लिए मंगलवार को विधायक के आवास पर पहुंच कर किया माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित विधायक प्रतिनिधि ने विधानसभा के सभी लोगों के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मार्थ कार्य हेतु मनकापुर विधायक रमापति शाष्त्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर तक जोडने वाले पुराने संपर्क मार्ग को जोडने के लिए दिया था इस मार्ग के नवीनीकरण के लिए सरकार ने अनुमति दे दी सरकार के इस आदेश के बाद से गांव के लोगों ने खुशी जताई तथा इस खुशी के मद्देनजर गांव के समाजसेवी विनोद शुक्ला के नेतृत्व मे दर्जनो ग्रामीणो को लेकर विधायक के नगरपालिका स्थित आवास पर पहुचे पर विधायक रमापति शाष्त्री बाहर थे मौके पर कार्यालय पर मौजूद जन संपर्क अधिकारी वेदप्रकाश दुबे ने सभी ग्रामीणों से मुलाकात सुना तथा उनकी बात विधायक तक पहुचाने का आश्वासन दिया कटराभोगचंद गांव के समाजसेवी विनोद शुक्ला सहित सभी ने विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे को माला पहनाकर स्वागत कर धन्यावाद ज्ञापित कर आभार जताया। वही विधायक प्रतिनिधि ने सभी को आभार जताकर भरोसा दिया कि विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक के हितो की रक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है और सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर शिवकुमार शुक्ला, अवनीश विश्वकर्मा, श्रवण मौर्या, मेराज आलम, गुड्डू अहमद, राम करन चौहान, अजय चौहान संजय चौहान अंकित पांडेय, समीर, पप्पू पाठक, उमेश पांडेय सहित दर्जनो गांव के लोग मौजूद रहे।

