पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा।जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव मेक्ष बुजुर्ग की पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने अडतालीस घंटे मे ही आरोपी दम्पति को गिरफ्तार कर मंगलवार जेल भेज दिया है ।
जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्र पुर गांव रविवार की सायं स्ट्रीट जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग जगदम्बा प्रसाद 70 की इलाज के दौरान अयोध्या मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मामले मृतक की बहू सुनरा देवी ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसके मकान के बगल में स्थित खडंजा के मार्ग के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट को उसके बेटे ने जला दिया था, जिस पर पड़ोसी बड़कन्नू उर्फ समर सिंह तथा उनकी पत्नी गंगाजली ने विरोध करते हुए गाली देने लगे।उनके ससुर जगदम्बा प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर गाली देने से मना किया। जिससे दोनों लोग नाराज होकर लाठी डंडों तथा ईंट पत्थर से मारने लगे। जिसमें उनके ससुर को गंभीर चोटें आई और सिर में चोट लगने से जमीन पर गिर गए। उन्हें इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हत्या की घटना के बाद मंगलवार को थानाध्यक्ष अभय सिंह ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि मंगलवार की सुबह आरोपी पति-पत्नी को कटराभोगचंद्र मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम केद्वारा की गयी फौरी कारवाही की सब प्रशंसा कर रहे है।

