सुनील गिरि
जनपद हापुड़ की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ पालवाड़ा-बागड़पुर मार्ग पर नेह नीड़ तिराहे के पास हुई है,
![]() |
| बदमाशों को ले जाते पुलिस के जवान |
जहाँ बदमाश एक प्रतिबंधित पशु के कटान की तेयारी कर रहे थे। जैसे ही गस्त के दोरान पुलिस की इन पर नजर पड़ी तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही व फायरिंग में दो बदमाश बबलू निवासी थांवला मुरादाबाद और शहजाद निवासी अजीतपुर रामपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं।
![]() |
| बदमाशों की स्कॉर्पियो |
इनके साथ ही इनके दो सहयोगियों तौफीक निवासी भोट रामपुर व सुरजीत निवासी मुडापांडे, मुरादाबाद को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर विभिन्न जिलों में गोकशी,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे करीब दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कोर्पियो कार, तीन अवैध असलहे और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही एक जीवित प्रतिबंधित पशु को भी बचाया गया है। घायलों को अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।



