पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।नवाबगंज से गोंडा मार्ग पर शोभापुर गांव के पास सोमवार दोपहर में करीब 12 बजे अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कारवाही शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज से गोंडा सडक मार्इ पर हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पंडित हाता गांव निवासी विरेंद्र मिश्रा (45) नवाबगंज बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विरेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

