उत्तर प्रदेश में गोंडा के भयानक हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया, डंपर ट्रक में फंसकर बाइक सवार महिला का शव काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया, जिससे महिला का शव सड़क पर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को इकट्ठा करके आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
![]() |
| फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर धौरहरा कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग से पांच सौ मीटर पहले हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार शिक्षक महेश साहू की 34 वर्षीय पत्नी संगीता दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। मोटरसाइकिल में ठोकर लगने के बाद बाइक सवार महिला डंपर ट्रक में फंसकर घसीटते हुए लगभग आधा किलोमीटर तक चली गई।
![]() |
| घटनास्थल |
अस्पताल से लौट रहे थे शिक्षक
बताया जाता है कि श्रावस्ती जनपद अंतर्गत जमुनहा के रहने वाले शिक्षक महेश साहू गोंडा जनपद अंतर्गत भभुआ के किसान इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक तैनात है, जहां अस्थाई निवास करते है। सोमवार को शिक्षक पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाज करवाने सीएचसी कर्नलगंज गए थे। वापस लौटने के दौरान पुल के ढलान पर हादसे के शिकार हो गए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।
![]() |
| मौके पर पहुंची पुलिस |
चालक ने भगाया डंपर
स्थानीय लोगों की माने तो हादसे के बाद लोग दौड़ पड़े, बचाव के लिए गुहार लगाने लगे, लेकिन हादसा होते ही डंपर चालक ने स्पीड तेज कर दी। जिससे डंपर में फंसी महिला घसीटते हुए काफी दूर तक चली गई। इस दौरान महिला का शव क्षत विक्षत होकर कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया। घायल हुए शिक्षक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
डंपर छोड़कर भाग गया चालक
हादसे के बाद भाग रहे डंपर चालक ने रुकने का नाम नहीं लिया, लेकिन शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण उसे डंपर मौके पर छोड़कर भागना पड़ा।
हादसे के बाद हड़कंप
हादसे की जानकारी मिलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया, तमाम छात्र और शिक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे हुए शव के टुकड़े को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बोले इंस्पेक्टर
करनैलगंज थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।




