पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रिंग रोड निर्माण के आड़ में मिट्टी और बालू अवैध खनन का भंडाफोड़ हो गया है। खनन निरीक्षक और पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में एक पोकलैंड 7 डंपर सीज किए गए हैं, जबकि पुलिस ट्रेलर के तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात खनन निरीक्षक डॉक्टर अभय रंजन एवं नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोकुला गांव में छापेमारी करके अवैध रूप से खनन में लगी सात डंपर और पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस अभी भी एक ट्रेलर के तलाश में जुटी हुई है।
रिंग रोड निर्माण के नाम पर खनन
खनन निरीक्षक के मुताबिक गोकुला गांव में रिंग रोड निर्माण के बहाने अवैध खनन की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी करके मौके पर मौजूद वाहनों को पकड़ा गया है। खनन निरीक्षक ने बताया कि बिना अनुमति के मिट्टी व बालू का खनन होने से राजस्व की हानि हो रही थी। क्षेत्र में ऐसी किसी भी गतिविधि को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अलग-अलग स्थान पर अवैध खनन जारी
सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों पहले अवैध खनन की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने छद्म तरीके से मुकदमा दर्ज करा कर औपचारिकताएं पूरी कर दी थी। फिलहाल सूत्रों की मानें तो वर्तमान में रिंग रोड निर्माण की आड़ में दत्त नगर, तुलसीपुर माझा, साकीपुर सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में खनन माफिया धरती का सीना चीर कर बालू और मिट्टी छानने में जुटे हैं। मामले में जिम्मेदारों को गुमराह करके राजस्व की चपत लगाई जा रही है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि बीती रात अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए एक पोकलैंड और सात डंपर जब्त किया गया है। एक ट्रेलर की तलाश जारी है।



