एक फार्मासिस्ट के सहारे चल रही थी सीएचसी,घटना की जानकारी मिलने के घंटो बाद अस्पताल पहुचे सीएचसी प्रभारी
संजीव शुक्ला/कमलेश जायसवाल
लखीमपुर-धौरहरा/खमरिया खीरी:जनपद लखीमपुर खीरी में एनएच 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीतगंज पुल पर मनौनाधाम से श्रावस्ती जा रही तेज रफ़्तार बस सामने से नेपाली नागरिकों को लेकर शिमला जा रही ट्रैवलर बस को टक्कर मार दी,जिसमें 35 लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची ईसानगर व खमरिया पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खमरिया व धौरहरा भेजा जहां एक नेपाली महिला की मौत हो गई वही बड़ी संख्या में गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
![]() |
| घायल महिला |
एनएच 730 पर मंगलवार को रात करीब आठ बजे ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीतगंज पुल पर मनौनाधाम से श्रद्धालुओ को लेकर श्रावस्ती जा रही तेज रफ्तार बस ने नेपाली नागरिकों को लेकर शिमला जा रही ट्रेवलर बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों में चीखपुकार मच गई,वही करीब 35 लोग घायल हो गये। जिसकी सूचना पाकर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुचे ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी,खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने सभी घायलों को आनन फानन में सीएचसी खमरिया व धौरहरा भेजा जिसमें खमरिया सीएचसी में गंभीर रूप से घायल मायादेवी (28) लक्ष्मी (3)आइसमा (2)अंशिका (4)निवासीगण सुरखेत नेपाल,सुदीप पुन (30) निवासी राप्ती नेपाल,मनबहादुर (65) सियाल नेपाल,मीना (38) शिमला हिमांचल प्रदेश,दीपा खत्री (35) रामबहादुर (28) निवासी हिमांचल शिमला,चीज माली (6) निवासी गंगानगर 95 शील शिमला रोहड़ू हिमांचल प्रदेश,धन माया निवासी नगरपालिका नलगाड़ जिला जाज सकोट,चम्पा (30) निवासी रोलपा जिला रोलपा वार्ड 5,संगीता डांगी (42) निवासी तालपानी नगरपालिका वार्ड 5,को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही संतोष डांगी (15) प्रशांत डांगी (12) धन बहादुर (50) साजन पुत्र धन बहादुर निवासी ताल पानी नगरपालिका वार्ड पाँच का प्राथमिक इलाज सीएचसी में करवा कर थाना प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें उनके गंतब्य को रवाना करवा दिया। यही नही इनके अलावा मनौनाधाम से वापसी कर रही बस में सफर कर रही जनपद श्रावस्ती की पप्पी देवी उनकी सास,तीन बच्चे सहित करीब आठ लोग और भी अस्पताल पहुचे उन्हें लगी चोट के अनुसार दवा देकर नज़दीकियों के जरिये घर को भेज दिया। दूसरी ओर धौरहरा सीएचसी में पहुचे सुन्दरपता (70) ग्राम जमुनी श्रावस्ती,रामवती (55) ग्राम जमुनी,राधेश्याम पुत्र राममनोहर (25) थाना मालेपुर श्रावस्ती,आरती (25) ग्राम चहलवा भिनगा,जलवर्षा पत्नी मस्तानी (70) ग्राम चहलवा श्रावस्ती ,जयवर्षा (55) रमावती पत्नी छांगुर (30) ग्राम जमुनी कला,उमाकांत तिवारी पुत्र अमीरका प्रसाद तिवारी (30) चहलवा भिनगा जनपद श्रावस्ती को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।वही इस दौरान घटना स्थल से लेकर दोनो सीएचसी में अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा।
![]() |
| अस्पताल में भीड़ |
फार्मासिस्ट के सहारे चल रही थी सीएचसी,घटना की जानकारी मिलने के घंटो बाद अस्पताल पहुचे प्रभारी
ह्रदय विदारक हादसे के बाद पुलिस द्वारा घायलो को अच्छा इलाज मिलने की आस में अधिकांश घायलों को सीएचसी खमरिया भेजा, जहां एम्बुलेंसो के पहुचने पर अस्पताल के सभी डॉक्टर नदारद मिले। केवल एक फार्मासिस्ट इरफानुल सहित स्टॉप नर्स विसपेन्द्र प्रताप सिंह सहित अप्रेंटिस कर रहा युवक ही अस्पताल में मौजूद था। इस दौरान डाक्टरों के अभाव में जबतक घायलों का इलाज शुरू हुआ उसी बीच नेपाली नागरिक आशा ओली की सांसे थम गई। इस दौरान अस्पताल में डाक्टरों के न होने की बात जैसे ही वायरल हुई उसके काफी देर बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह अस्पताल पहुचे जो घायलों को जिला अस्पताल रेफर करने के बाद राहत की सांस ली।
![]() |
| घायल यात्री |
नेपाली महिला की हुई मौत,मासूम बच्चे के सिर से उजड़ गई मां की ममता
हादसे में घायल हो सीएचसी खमरिया पहुची नेपाली महिला
आशा ओली (35) पत्नी फूल सिंह ओली निवासी सौरजरी नगर नेपाल को सीएचसी के अंदर ले जाने के बाद जब तक उन्हें इलाज मुहैया होता उससे पहले ही उनकी सांसे थम गई,जिसकी गोदी में एक मासूम बच्चा भी था। आशा ओली की मौत होने से मासूम की के सिर से मां की ममता पलक झपकते ही हमेशा के लिए उजड़ गई। वही पत्नी की मौत होने से सदमें में आये उसके पति फूल सिंह मासूम बच्चे को अपनी गोदी में लेकर अपने लगी चोट को भी भूल गये। जिन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय,कस्बा इंचार्ज उदयभान उपाध्याय ने ढांढस बंधाया तब जाकर वह सदमें से बाहर आकर नेपाल में स्थित अपने परिजनों को हादसे की जानकारी दे सका।
![]() |
| एसडीएम ने जाना हाल |
एसडीएम ने घायलो का जाना हाल,मोबाइल नम्बर देकर हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
घटना की सूचना पाकर धौरहरा एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल के साथ रात ही में सीएचसी खमरिया पहुचे जहां मृतक महिला आशा ओली के पति को ढांढस बधाकर उसके घर पर फ़ोन से वार्ता करवाकर परिजनों को मौके पर आने को कह उन्होंने मृतका के पति की स्थिति दयनीय देख पहले तो गोपनीय तरीके से आर्थिक मदद की फिर अपना मोबाइल नम्बर देकर उसकी हरसंभव मदद करने का आस्वासन भी दिया। यही नही उन्होंने सभी घायलों का हाल जानने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें फ़ोन करने की बात कही।
मरीजों के परिजन





