पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:दुर्जनपुर-अमदही पीडी बंधा मार्ग पर सड़क के किनारे एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी, युवती के सिर पर चोट के निशान मिलने से ऐसा लग रहा है किसी ने महिला की हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंका का है, सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम मामले की जांच मे जुटी हुई है।
तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनपुर- अमदही पीडी बंधा मार्ग के ग्राम पंचायत कंचनपुर मौजा बनगांव सड़क के किनारे सोमवार सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पडा देखकर ग्रामीणो ने इसकी सूचना तत्काल तरबगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तरबगंज थाना प्रभारी कमलाकांत त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू करते है। महिला के शव मिलने की जानकारी जिले के उच्च पुलिस अधिकारियो को दी ।उसके उपरांत जिले से फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचे पुलिस विभाग के अधिकारियो ने जांच शुरू करते हुए साक्ष्य संकलन कर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीणो के अनुसार युवती जीन्स का पैट व लाल रंग का स्वेटर तथा पाव मे पायल पहने थी हाथ मे कलवा भी बाधे है गले मे ईनर लपिटा था। सर पर चोट के निशान थे चेहरे पर खून के छीटे भी पडे थे लोगो की माने तो ऐसा लग रहा है की किसी ने हत्या कर पहिचान छुपाने के लिए किसी वाहन से शव यहा लाकर डाल दिया है।
सीओ तरबगंज उमेश्रर प्रताप सिंह ने बताया है ग्रामीण के मिली सूचना पर तरबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक अज्ञात 25 वर्षीय महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौके पर शिनाख्त कराई गयी लेकिन महिला के बारे कुछ पता नही चल सका है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

