पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:करनैलगंज नवीन सब्जी, फल, गल्ला मंडी में अवैध तरीके से चल रही दुकानों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची एसडीएम नेहा मिश्रा व्यापारियों की बात सुनकर दंग रह गईं। करोड़ों रुपए के घोटाले का अंदेशा होने पर सरकारी अभिलेख कब्जे में लिए गए हैं।
कई वर्षों से व्यापारियों द्वारा दिया गया दुकान का किराया जमा हो नहीं किया गया, व्यापारियों को लाइसेंस जारी कर दिए गए जिसपर सचिव या सभापति के हस्ताक्षर हो नहीं हैं। अवैध दुकानों से प्रतिमाह एक मुश्त रकम वसूली होने, मंडी के सरकारी बिजली कनेक्शन से बिजली कनेक्शन देकर वसूली होने की शिकायत मिली। व्यापारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 47 हजार रुपए किराया जमा किया जिसकी कई साल से रसीद नहीं दी गई। वसूली का पैसा मंडी के खाते में न जमा होने, रसीद न दिए जाने, किराए का पैसा हड़पने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कार्यालय के अभिलेख कब्जे में ले लिया। अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे 83 व्यापारियों के बिजली कनेक्शन काटे गए। बुधवार को बिजली विभाग का कैंप लगाकर व्यापारियों के नाम से कनेक्शन किए जाएंगे।
एसडीएम ने सभी व्यापारियों से बात करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जिसपर व्यापारियों ने दो दिन की मोहलत मांगी। जिसपर एसडीएम ने बृहस्पतिवार तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया, न हटाए जाने पर सभी दुकानों का सामान जब्त करने के साथ बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की हिदायत दिया। एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों ने तमाम गंभीर शिकायतें की हैं खुलकर मंडी के भ्रष्टाचार को उजागर किया है जिसपर अभिलेख कब्जे में लेकर सत्यापन कराया जाएगा। घोटाला पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर व विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया को मंडी में कई वर्षों से जिम्मेदारी पूर्वक कोई कार्य नहीं हुआ बल्कि जो शुल्क आता था वह बंदरबांट की जाने की शिकायत मिली है। बृहस्पतिवार तक सभी दुकानें शिफ्ट होंगी, अतिक्रमण हटाया जाएगा, सभी व्यापारियों को निजी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। सारी स्थिति से जिलाधिकारी और मंडी के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया जा रहा है।



