कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा बच्चों के शैक्षिक, नैतिक और सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर अध्यापकों द्वारा छात्रों की शैक्षिक प्रगति, उपस्थिति, व्यवहार तथा सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों को दी गई। वहीं अभिभावकों ने भी अपने सुझाव एवं समस्याएँ साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन विद्यालय प्रशासन द्वारा दिया गया।
संगोष्ठी में नियमित विद्यालय उपस्थिति, गृहकार्य की निगरानी, स्वच्छता, अनुशासन और डिजिटल शिक्षा के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने और घर पर सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने की अपील की। इस बाबत शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई,मंत्री रमेश चंद्र नागर, उच्च प्राथमिक के अध्यक्ष राजेश यादव,मंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव सहित गंगेश्वर दयाल,प्रदीप कुमार अवस्थी आदि ने बताया कि
अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी से विद्यालय और परिवार के बीच आपसी संवाद मजबूत हुआ, जिससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।


