पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में सहायक अध्यापक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे शिक्षक की स्थिति बिगड़ गई। गंभीर दशा में शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पहुंचा दिया गया, जहां स्थित को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। BLO की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतापुर माझा गांव के परिषदीय विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात विपिन यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे शिक्षक की स्थिति गंभीर हो गई। शिक्षक को जिला मुख्यालय से लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया गया है।
BLO की ड्यूटी
मूल रूप से जौनपुर जनपद अंतर्गत बदलापुर के रहने वाले सहायक अध्यापक विपिन यादव को इन दिनों BLO की ड्यूटी पर लगाया गया था। उनके संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ के सेवन से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बोले सीओ
मामले में तरबगंज क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने वीडियो बयान जारी करके मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रवाना किया गया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

