उत्तर प्रदेश के गोंडा में मनकापुर नवाबगंज रेलखंड पर महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के उपरांत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर अयोध्या रेल मार्ग पर टिकरी जंगल के पास 32 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पाया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
पेट्रोलिंग मैन के सूचना पर पहुंची पुलिस
दरअसल, पेट्रोलिंग मैन रामदरश रेलवे लाइन की देखभाल करते हुए जा रहा था, इसी दौरान उसे रेलवे लाइन के किलोमीटर संख्या 6/01 के पास 32 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। मामले में पेट्रोलिंग मैन ने मनकापुर पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया।
![]() |
| टैटू |
युवती की पहचान
मौके पर पहुंची पुलिस के तमाम प्रयासों, लोगों से पूछताछ के बावजूद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन महिला के हाथ में बने टैटू से पता चलता है कि महिला के पति का नाम आनंद कुमार है। उसके हाथ में टैटू की एक पुरानी संरचना बना करके उसके पास लिखा गया है कि, “आनंद कुमार की औरत” जिससे महिला के पति के नाम की पुष्टि हो रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि विभिन्न माध्यमों से शव के पहचान का प्रयास जारी है।
बोले इंस्पेक्टर
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।


