पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। संस्कृत विद्यार्थियों के भरणपोषण का आधार बनेगा, यह गौसेवा केन्द्र सनातन के जागृति के लिए उठाया गया, यह कदम स्थानीय लोगो को भी मिलेगा रोजगार, गांव के लोगों को भी मिलेगा इसका फायदा, नवाबगंज तृतीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने उक्त बाते गुरुवार को गांव मे गौशाला हेतु भूमिपूजन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
क्षेत्र के रींवा गांव मे श्रीपीठम सेवा ट्रष्ट अयोध्या धाम के अध्यक्ष रघुनाथ देशिक व नवाबगंज जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह द्वारा संयुक्त रुप से गुरुवार को सौ गौवंश के पालन पोषण हेतु पांच ईट रखकर भूमिपूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया इस भूमिपूजन के मौके पर ट्रष्ट अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य का यजमान ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस गौसेवा केन्द्र को खोलने के लिए ट्रष्ट अध्यक्ष को धन्यवाद तथा इस गौसेवा केन्द्र के भूमिपूजन से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा तथा दूध घी और दही ताजा स्थानीय लोगों को मिलेगा इस मौके पर नवाबगंज जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि इस गौसेवा केन्द्र से होने वाले लाभांश से संस्कृत पढने वाले विद्यार्थियों के भरण पोषण यज्ञ शाला और और मंदिर के निर्माण कर सनातन धर्म की ज्योति जलाई जाएगी। इस मौके पर यजमान नारायण प्रसाद मालपानी व उनके सुपुत्र प्रकाश मालपानी,समाजसेवी अंकित सिंह, राम गोस्वामी, सतीश सिंह, संतोष सिंह, शेषनाग दुबे, नंदकिशोर कुलवाल जयपुर, पूरणमल अग्रवाल जयपुर, आदित्य अग्रवाल टांडा, शिवपूजन शाष्त्री हिसार, डा. जीसी पाठक और साधू संत और वैदिक आचार्य सहित सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहे तथा सभी ने भंडारै मे प्रसाद भी ग्रहण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रीठम चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष जगतगुरु रघुनाथ देशिक महाराज श्री सरयू निकुंज रामकोट ने की।

