पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने फरेबी प्रेमी को उसके मकसद में कामयाब होने से पहले एयरपोर्ट से दबोच लिया है। युवक सोशल मीडिया स्नैपचैट के जरिए नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर हवाई मार्ग से फरार होने की फिराक में था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को नवाबगंज पुलिस ने नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का रहने वाला इंसान अली पुत्र मुमताज नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को प्रेम के झांसे में लेकर एयरवेज से भागने के फिराक में था।
1 साल से कर रहा था फरेब
बताया जाता है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर अपना नाम और धर्म बदलकर 17 वर्षीय हिंदू लड़की से बातचीत करता था। इस दौरान उसने नजदीकियां बढ़ाते हुए प्रेम के झांसा में लेकर भावनात्मक रूप से अपने वश में कर लिया। हवाई जहाज के जरिए सफर करके आरोपी नाबालिग को हैदराबाद लेकर जाने के फिराक में था, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मामला उजागर होने के बाद मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।
निकाह करने की तैयारी में था युवक
बताया जाता है कि किशोरी की मां का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है, ऐसे में आरोपी को किशोरी के भावनाओं से खेलने का मौका मिल गया। आरोपी ने अपने विश्वास में लेने के बाद लगभग 6 माह पूर्व किशोरी को मिलने के लिए अयोध्या के तुलसी उद्यान पर बुलाया था। जहां मुलाकात के बाद दोनों के इश्क का सिलसिला परवान चढ़ता गया। आरोपी ने किशोरी को अपने प्यार के शिकंजे में इस तरह से कसा कि किशोरी उसके साथ भागने के लिए तैयार हो गई। सूत्रों की मानें तो आरोपी किशोरी को अपने साथ हैदराबाद ले जाकर के निकाह करने के फिराक में था। जिसके लिए उसने रविवार की शाम किशोरी को आधार कार्ड के साथ अयोध्या के नए घाट पर बुलाया था। जहां मिलने के बाद दोनों एयरपोर्ट पहुंचे थे।
शक के कारण हुई गिरफ्तारी
दरअसल, दोनों एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सीआईएसएफ को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके कारण से सीआईएसएफ ने उनसे पूछता शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान दोनों की घबराहट ने सीआईएसएफ को गहराई से पूछताछ करने के लिए विवश कर दिया। जब सीआईएसएफ ने दोनों को अलग-अलग करके पूछताछ शुरू की तो उनकी पोल खुल गई। प्रेम प्रसंग में किशोरी को अपने साथ भाग ले जाने का मामला उजागर हो गया। मामले में सीआईएसएफ में दोनों को हिरासत में ले लिया, सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस अपने साथ ले आई।
पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मामले में किशोरी के पिता ने नवाबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि रविवार की शाम आरोपी उसके नाबालिग पुत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बातचीत करके अपने साथ भाग ले गया है। वीडियो कॉलिंग और चैट के जरिए वह बीते 1 वर्ष से किशोरी के संपर्क में बना हुआ था। मामले में कार्रवाई करते हुए नवाबगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय रवाना कर दिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय रवाना किया गया है। मौके पर बरामद हुई किशोरी को वन इन स्टाफ सेंटर भेजा गया है।

