सुनील गिरी
जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के चितौली रोड पर स्थित आरबीसी एंटरप्राइजेज के वेयरहाउस में अचानक से भीषण आग लग गई, आग लगने के बाद वेयरहाउस से लपेटे हुए धुएं का गुब्बर चारों तरफ फैल गया। जिसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई, इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि हिमांशु गोयल का आरबीएस इंटरप्राइजेज के नाम से एक पुराने वाहन काटने का वेयरहाउस है, जिसमे पुराने वाहन काटे जाते थे, यहाँ पर वाहन कटान के दौरान वाहनों में से निकले डीजल,पेट्रोल व सीएनजी को अलग-अलग स्टोरेज किया जाता था। जिसमें आज अचानक भीषण आग लग गई और ऊंची ऊंची लपटे भी उठने लगी जिससे वेयर हाउस में खड़ी अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना जैसे ही हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड को लगी तो, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है हालांकि इस दौरान गनीमत ये रही कि कोई भी जनहानि इस दोरान नहीं हुई है। वही फायर ब्रिगेड के सीएफओ अजय कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पुराने वाहनों के कटान के वेयरहाउस में अचानक आग लगी थी। जिसमें कई गाड़ियां आग की चपेट में आई है। इस दौरान कई मशीन व टायर फटने की आवाज़ दूर दूर तक सुनाई दी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान कोई भी जनहानि नहीं हुई है, साथ ही इस वेयरहाउस पर फायर ब्रिगेड की एन ओ सी थी या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

