बृजेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के थाना इकौना क्षेत्र के खावां पोखर गांव में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी का शव घर के अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया तथा मौके पर भारी भीड़ जुट गई। परिजनों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भिनगा भेज दिया है। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्र किए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक रोशन अली (78 वर्ष) गांव के पूर्व प्रधान थे। उनका शव घर के एक कमरे में पड़ा मिला, जबकि उनकी पत्नी वसीला (60 वर्ष) का शव घर के बाहर बरामदे के पास संदिग्ध हालत में मिला। पति-पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव के लोग सकते में आ गए। सूचना पर एसपी राहुल भाटी, ASP मुकेश चंद्र उत्तम, CO सहित फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल की जाँच के दौरान परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
एसपी राहुल भाटी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी की हत्या किए जाने की आशंका सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

