थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से सतर्क रहने का दिया संदेश,वन क्षेत्रधिकारी ने काम्बिंग कर समेटे फ़ुटमार्ग
कमलेश
खमरिया-खीरी : उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में अभी तेंदुओं का आतंक थमा नही था कि बुधवार की रात एनएच 730 पर एक बाघ चहलकदमी करते हुए गश्त कर रहे पुलिस कर्मी को दिखाई दिया तो उसने वीडियो बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया। जिसको लेकर थाना प्रभारी ने आस पड़ोस के गांवो में लोगों को सतर्क रहने का सन्देश दिया वही वन क्षेत्रधिकारी दलबल के साथ हाइवे पर पहुचकर गुरुवार को दिन भर काम्बिंग कर पद चिन्ह के जरिये बाघ होने की पुष्टि की है। जिसके बाद से लोगों में बाघ को लेकर दहशत व्याप्त है।
![]() |
| मौके पर मौजूद अधिकारी |
बुधवार की रात खमरिया थाना क्षेत्र में एनएच 730 पर रेहुआ पुल के पास गश्त कर रहे सिपाही अवधेश बहादुर सिंह को हाइवे पर एक बाघ चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया तो उसने वीडियो बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय को अवगत कराया,जिन्होंने वन विभाग को अवगत कराकर रात ही में आस पड़ोस के गांवो में जाकर लोगों को सावधानी बनाये रखने का संदेश दिया। वही सूचना पाकर वन क्षेत्रधिकारी एनके चतुर्वेदी,डिप्टी रेंजर वीके सिंह अपने दलबल के साथ हाइवे पर पहुचकर हालातों का जायजा लेकर गुरुवार को दिन भर काम्बिंग के दौरान पद चिन्ह से बाघ होने की पुष्टि कर गांवो में ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी को सतर्क रहने की बात कही साथ ही बताया कि कोई भी अकेले खेतो में व बाहर न जाये। इस बाबत डिप्टी रेंजर ने बताया कि नदी से जुड़ा एक नाला है,बाघ उसी रास्ते से हाइवे पर पहुचा उसके कुछ ही देर बाद वह उसी रास्ते पर वापस निकल गया है। जांचोपरांत इसकी जानकारी हुई है, फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने को कह क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है।
निरीक्षण करते अधिकारी


