पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा। विधानसभा निर्वाचन से पहले पोलिंग बूथों के पुनर्गठन को लेकर कटरा बाजार क्षेत्र में विरोध की स्थिति पैदा हो गई है। क्षेत्र के डुड़ही गांव का पोलिंग सेंटर बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
मामला हलधरमऊ विकास खंड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुड़ही के बेचई पुरवा पोलिंग बूथ से जुड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि तहसील कर्नलगंज के डुड़ही बेचई पुरवा का पोलिंग स्टेशन चाहे विधानसभा हो, लोकसभा या ग्राम पंचायत चुनाव हो पिछले 20 सालों से पोलिंग स्टेशन रहा है। यह पोलिंग बूथ मेन रोड पर है और ग्राम पंचायत डुड़ही के सातों गांव के निकट में है। ग्रामीणों ने कहा कि बेचई पुरवा बूथ को हटाकर डुड़ही गांव के अंदर बीचोंबीच में ले जाने की कवायद चल रही है,जहां मार्ग संकरा है और चार पहिया वाहन आने - जाने का भी रास्ता नहीं है। इस मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत डुड़ही के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जहां पर पोलिंग स्टेशन है वहीं पर रखा जाए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पोलिंग सेंटर बदलने का फैसला बिना किसी पूर्व सूचना, सर्वे या जनसुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पूर्व निर्धारित पोलिंग सेंटर को ही बहाल रखा जाए, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से संपन्न हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे ब्लॉक मुख्यालय से लेकर तहसील व जिला स्तर तक आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

