सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया में चला प्रशिक्षण कार्यक्रम
कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय,रसूलपुर के बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया में आयोजित मैक्रो टीचिंग सत्र का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
चौधरी बेचे लाल महाविद्यालय रसूलपुर में बीएड के तृतीय सेमेस्टर की मैक्रो टीचिंग सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज में शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। जहां मैक्रो टीचिंग का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को वास्तविक कक्षा के वातावरण में शिक्षण अनुभव प्रदान करना था। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने पाठ योजना निर्माण, विभिन्न शिक्षण विधियों का उपयोग, तथा कक्षा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों का अभ्यास किया। प्रशिक्षुओं ने कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों का शिक्षण दिया और व्याख्यान,समूह चर्चा,प्रश्नोत्तर आदि विधियों का सफलतापूर्वक प्रयोग किया। इसके अलावा प्रशिक्षण के प्रत्येक सत्र के बाद प्रशिक्षुओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रतिदिन सुझाव और प्रतिक्रिया दी गई, जिससे उनके शिक्षण कौशल में और निखार आया। इस बाबत बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. एल. एम. तिवारी ने बताया कि यह मैक्रो टीचिंग प्रशिक्षुओं के लिए वास्तविक कक्षा अनुभव का सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ है,जो उन्हें एक सक्षम एवं प्रभावी शिक्षक बनने के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम के अंत में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार के द्वारा सभी अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वही इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के प्राध्यापक सुरेश वर्मा, उदय प्रताप पाठक,नूतन सहित प्रशिक्षु और कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।


