बृजेश गुप्ता
यूपी के श्रावस्ती पुलिस ने एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना: 22/23 नवंबर 2025 की रात को थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम खांबापोखर में रोशन खां और उनकी पत्नी वसीला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम ने 27 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कियासाथ में हत्या में प्रयुक्त एक बांस का डंडा बरामद किया गया है।जांच से पता चला है कि
हत्या का कारण संपत्ति विवाद हत्या की मुख्य वजह थी।
मृतक रोशन खां की पहली पत्नी के दो बेटे (नसीब खां और हसीब उर्फ गुड्डू) और मृतका वसीला के पहले पति का बेटा (मुसीब खां) इस साजिश में शामिल थे। रोशन खां के पास काफी संपत्ति और कस्बे में कीमती दुकानें थीं। जिसके लिए प्रभाकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू त्रिपाठी ने कथित तौर पर वसीला को अपने पक्ष में करके रोशन खां से दान पत्र के जरिए दुकानें अपने नाम करा लीं और फिर फर्जी बैनामा करा लिया।
जब वसीला ने कोर्ट में बैनामा कैंसिलेशन का वाद दायर किया और अधिकारियों से शिकायत की, तो रिंकू त्रिपाठी ने मुकदमे से बचने के लिए अन्य अभियुक्तों को लालच देकर रोशन खां और वसीला की हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।

