![]() |
| दहाड़े मारकर रोते बिलखते परिजन |
पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत चचरी–शाहपुर रोड पर मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
![]() |
| मौके पर पहुंची पुलिस व जुटी भीड़ |
प्राप्त जानकारी के अनुसार चचरी–शाहपुर मार्ग स्थित बौडिहन पुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही ट्रैक्टर–ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली पर सवार गुड्डू नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गुड्डू बरगदी कूरी का निवासी बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, उसकी मौत से दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है। वहीं, ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।


