पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा। घर से सब्जी लेने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवदयाल (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवदयाल दो दिन पूर्व घर से सब्जी लेने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसी बीच मंगलवार को कड़रू के पास स्थित एक तालाब में ग्रामीणों ने युवक का शव उतराता देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर परसपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवाकर कब्जे में लिया। शव की हालत देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।

