पंश्याम त्रिपाठी / मनीष यादव
नवाबगंज गोंडा । थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने रसोईघर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। घटना का खुलासा शनिवार सुबह विद्यालय खुलने पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र ने थाने में दी गई तहरीर में शनिवार को बताया कि जब वह शनिवार सुबह विद्यालय आये तो देखा कि रसोईघर का दरवाजा टूटा हुआ है रसोईघर मे रखा दो गैस सिलेंडर गायब है । चोरों ने देर रात दरवाजे का ताला तोड़कर सिलेंडर उठा ले गए। इस चोरी की घटना के बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले की तहरीर मिली है। चोरी की घटना की जांच की जा रही है।अग्रिम कारवाही जल्द की जाएगी।

