कार्य की अधिकता के चलते चौकी इंचार्ज प्रार्थना पत्र पर नही दे पाये ध्यान
कमलेश
लखीमपुर -खीरी:जनपद के भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया से गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में आकर बन रही नई इकाई में ठेका लेकर बड़े स्तर पर क्षेत्रीय मजदूरों से काम लेने के बाद उनकी मजदूरी दिए बगैर ही उक्त ठेकेदार सभी का भुगतान लेकर फुर्र हो गया। जिसको लेकर महीनों तक आजकल आने की बात कही फिर सभी मजदूरों से संपर्क करना ही बन्द कर दिया। जिसको लेकर एक माह पहले मजदूरों ने बिजुआ पुलिस से भी गुहार लगाई बावजूद किसी ने मजदूरों पर ध्यान देना मुनासिब नही समझा।
गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में बन रही नई इकाई में महीनों पहले भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी सुधीर शर्मा ने प्रियम शर्मा के नाम से ठेका लेकर कार्य शुरू किया,जिसमें पंकज पुत्र विशम्भर,कमलेश पुत्र लल्लाराम निवासी तमोलीपुर मजरा अल्लीपुर थाना खमरिया सहित करीब 12 मजदूरों ने दिन रात मेहनत कर कार्य को पूर्ण करवाया। जब सभी की मजदूरी मिलने का समय आया तो उक्त ठेकेदार मिल से भुगतान करवाकर फुर्र हो गया। जिसकी जानकारी मजदूरों को हुई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। यही नही ठेकेदार सुधीर शर्मा के द्वारा जारी नम्बरो पर सम्पर्क किया तो आजकल पैसे देने का अस्वासन दिया फिर ज्यों ही समय व्यतीत हुआ वैसे ही उसने सभी से संपर्क करना ही बन्द कर दिया। जिसको लेकर पंकज व कमलेश ने एक महीने पहले बिजुआ चौकी पर जाकर चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर की गई मजदूरी के 12000- 12000 रुपये दिलवाने की गुहार लगाई पर चौकी इंचार्ज ने उनको मजदूर समझ कर तवज्जो ही नही दिया,जिसके चलते शिकायतकर्ता मजदूर दर-दर की ठोकरें खाते फिर रहे है। इस बाबत जब बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्य की अधिकता की वजह से प्रार्थना पत्र पर ध्यान नही दे पाए,जल्द ही उसको दिखवाकर आवश्यक कार्रवाई करूंगा।

