पंश्याम त्रिपाठी/ विंध्यप्रकाश त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)।पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को उनके जन्मदिन पूर्व मिला डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य खास नस्ल का घोड़ा। इस घोडे को लेकर सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमो से पुरे जनपद मे कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है। घोड़े की एक झलक पाने और उसकी खासियत जानने के लिए दूर दराज से लोग उनके पैतृक गांव विश्नोहरपुर पहुंच रहे हैं।यह घोडा पासपोर्ट धारक है और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे भी भाग लेने को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, पैतृक गांव में सुबह से शाम तक लोगों की आवाजाही बनी हुई है।
![]() |
| घोड़े के साथ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह |
पूर्व सांसद के एक करीबी ने बताया कि यह बेशकीमती घोड़ा मौजूदा कैसरगंज सांसद करनभूषण सिंह के पंजाब निवासी तीन मित्रों तेजबीर बराड़, गुरदीप और दीपन के द्वारा पंजाब से विशेष रूप से लाकर जन्मदिन के पूर्व उनके पिता पूर्व सांसद को भेंट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह घोड़ा उच्च श्रेणी की नस्ल का है और अब तक देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है, जहां इसने पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं।
![]() |
| उपहार में मिला घोड़ा |
घोड़े की कीमत जब पूर्व सांसद को बताई गई तो वे भी कुछ समय के लिए भौचक्के रह गए और अपनी प्रतिक्रिया चौकाने वाली दी है। घोड़े की शानदार चाल, आकर्षक कद-काठी और बेहतरीन स्वास्थ्य लोगों को खासा प्रभावित कर रहा है।
![]() |
| घोड़ा |
विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी नस्ल के घोड़ों की देखभाल भी बेहद खास होती है और इनके खान–पान से लेकर प्रशिक्षण तक पर विशेष ध्यान दिया जाता है।घोड़े के गांव पहुंचते ही स्थानीय लोगों में उत्सुकता और उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग घोड़े के साथ फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है, जिससे इसकी चर्चा और तेज हो गई है। लोग इसे नवाबगंज का सबसे महंगा घोड़ा बताकर चर्चा कर रहे हैं।फिलहाल डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत वाला यह घोड़ा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और विश्नोहरपुर गांव में इसे देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।




