पं श्याम त्रिपाठी/मनीष यादव
नवाबगंज गोंडा। शुक्रवार को क्षेत्र के तुलसीपुर के मांझा गांव में संत श्री परमहंस दास के 155वीं जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे व दंगल का आयोजन किया गया।
जैसा कि मालुम है कि तुलसीपुर माझा गांव मे बीते वर्षो से संत श्री परमहंस दास की जयंती पर भंडारे और दंगल का आयोजन किया जाता है इस साल भ इस धार्मिक आयोजन मे क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और संत परंपरा को नमन कर दंगल देखा।
ग्रामसभा तुलसीपुर मांझा गांव के पूरे रामप्रसाद में कुश्ती दंगल का भव्य उद्घाटन पूर्व प्रधान श्रीपति यादव व प्रोफेसर रामभवन यादव ने किया। आयोजित दंगल मे स्थानीय ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपने दमखम दिखाया । दंगल के साथ-साथ यहां विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की।दंगल व भंडारे के बाद विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रामभवन यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे प्रतिभाओ की कोई कमी नही है आज वैश्विक मंच पर गांव की प्रतिभाए अपना लोहा मनवा रही है हाल ही मे बस्ती जनपद का एक लडका गांव से निकल कर ब्रिटिश संसद के साइबर सुरक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआ है भारत का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को पूर्व प्रधान ने ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता, खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं।
आयोजन में ग्रामवासियों, गणमान्य लोगों व आयोजन समिति के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। पूरे क्षेत्र में धार्मिक आस्था, उत्साह और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।मौके पर ताराचंद प्रधानाचार्य परमहंस दास प्राथमिक विद्यालय,रामानंद फौजी, दिनेश यादव, इंदल यादव जिला पंचायत सदस्य, युवा नेता समाजसेवी लालजी यादव दुर्गागंज, संजय मोहन यादव, मनीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

