पं श्याम त्रिपाठी/मनीष यादव
नवाबगंज (गोण्डा)।पूर्व मंत्री वर्तमान मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री को जिला विकास अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। शासन के निर्देश पर यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इस संबंध में जुलाई माह में विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी थी, जिसकी औपचारिक घोषणा 20 दिसंबर को कर दी गई है, उनके मनोयन पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी वही सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर भी लोग लगातार बधाई दे रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुश्रवण समिति में नवाबगंज के रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्वमंत्री रमापति शाष्त्री को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद स्थानीय लोग सोशलमीडिया प्लेटफार्म सहित विभिन्न माध्यमो से लगातार बधाई दे रहे है इस समिति मे मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है। इसके अतिरिक्त समिति में जिला विकास अधिकारी को संयोजक के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही संयुक्त विकास आयुक्त, सभी ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी तथा पांच ग्राम प्रधान जिनमें दो महिला प्रधान भी शामिल हैं समिति के सदस्य होंगे।समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाएगी। बैठकों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में संचालित विकास योजनाओं का क्रियान्वयन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और पारदर्शी ढंग से हो रहा है या नहीं।पूर्व मंत्री / वर्तमान मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री को समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने खुशी जताते हुए इसे जिले के विकास कार्यों को गति देने वाला निर्णय बताया है। लोगों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में विकास योजनाओं की प्रभावी निगरानी होगी और जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी।उनके अध्यक्ष बनने पर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी, सूर्यलाल दुबे, विजय उपाध्याय, बाबूलाल शाष्त्री, रवि श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, अनूप सिंह, अभिषेक पांडेय, बाबी चौहान, हरिगोपाल रस्तोगी, राजेश गुप्ता, हनुमान सिंह,सतेन्दर श्रीवास्तव,महंथ तिवारी, ऋतिक तिवारी, पंकज तिवारी, अधिवक्ता हर्षवर्धन पांडेय,कीर्तीवर्धन पांडेय,संजय पांडेय, संजय श्रीवास्तव खैरगाडा, संजय श्रीवास्तव, संजय बंसल, संजय अग्रवाल दुर्गेश सोनी, राजेश सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है।

