त्रेता युग में सीताराम विवाह सच्चे प्रेम का सर्वोत्तम उदाहरण -: भुवनेश
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।सिद्ध पीठ कटरा कुटी धाम पर में चल रही श्रीहनुमत कृपा प्राप्ति महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा विश्राम दिवस पर भगवान श्रीराम के पावन विवाह महोत्सव की कथा का श्रोताओं को कथा व्यास ने रसपान कराते हुए आनंदित एवं आह्लादित कर दिया!
कथा व्यास ने यह बताने की कोशिश की कि घर में बेटियों के जन्म लेते ही परिवार में शोक का वातावरण दुर्भाग्यपूर्ण है ,यदि बहुत जल्दी इस सोच में परिवर्तन नहीं लाया गया तो मात्र कुछ ही वर्षों में आपके बेटे बिना विवाह के ही दुख और दुर्भाग्यपूर्ण जीवन जीने को बाध्य होंगे !
जिन परिवारों में बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाया जाता है ,वहां नारायण पहुंचते हैं और उस परिवार को धन धान्य से परिपूर्ण कर देते हैं ! बेटियों के सम्मान के कारण ही विधाता ने महाराज जनक को धन पैसों से इतना संपन्न कर दिया था कि श्रीराम जानकी विवाह के बाद जनक ने जो उपहार दिया था उससे अयोध्या का कण-कण कृतार्थ हो गया ! सेवक, चेरी ,मंत्री सहित संपूर्ण अयोध्या वासियों ने धन्य -धन्य कह दिया ! जिन जिन परिवारों में बेटियां अपने माता-पिता और बाबा दादी के सम्मान के लिए जीने को तैयार हैं ,उन परिवारों पर स्वयं नारायण की असीम कृपा बरसती है ! सीताजी ने इस महामंत्र का पालन किया था और परिणाम स्वरूप दुनिया इनकी और उनके पति परमेश्वर रामजी की आरती उतारती है ,और विश्वास है कि जब तक यह धरती रहेगी तब तक इस आदर्श जोड़ी की आरती उतारी जाती रहेगी ! कथावाचक ने बताने का प्रयास किया है कि आप अपने बेटे और बेटियों को सिर्फ शिक्षित ही नहीं संस्कारित भी करने पर पूरा बल दिया जाए! अपने बच्चों को नौकर ही नहीं मालिक बनने की प्रेरणा देनी चाहिए मालिक बने तो सिर्फ परिवार रिश्तेदार पड़ोसी को ही नहीं पूरी दुनिया को देने वाले बनेंगे ,फिर तो मांगने शब्द का नाम ही संसार से समाप्त हो जाएगा! कथा का समापन अगहन पूर्णिमा के विशाल भंडारा से हुआ ! आऐ हुए अतिथियों एवं श्रोताओं का कार्यक्रम के प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ! इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान शिवकला यादव पत्नी अमेरिका यादव, पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महराज,मौहारी के पूर्व प्रधान बिहारी लाल पांडे ,पूर्व प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा, डॉ अरुण सिंह ,विपनेश पांडे, बब्लू तिवारी, दीनानाथ गुप्ता सहित तमाम महिलाएं भी उपस्थित रहीं !

