पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार ए आर उस्मानी के इलाज के लिए क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था चेरिटेबल ट्रष्ट सहित तमाम संस्थाये मदद को बढाया हाथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद के तमाम बुद्धजिवियो से मदद की अपील।
जैसा कि मालुम है कि जनपद के तेज तर्रार पत्रकार ए आर उस्मानी गंभीर बिमारी से पीडित है और उनका इलाज लखनऊ के एक प्राइवेट हास्पिटल मे जारी है उनके मदद के लिए तमाम लोग आगे आये इसके लिए क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था चैरीटेबल ट्रष्ट अध्यक्ष /प्रधान गौरव सिंह लोलपुर ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमो से गुहार लगायी है इसकी शुरुआत उन्होने खुद 51000रुपये देकर शुरुआत किया तथा बताया कि उस्मानी साहब जनपद के पत्रकारिता जगत के स्तंभ है उनका गंभीर रुप से बिमार होना सबके लिए दायित्व है कि सभी आगे आकर उनकी मदद करे उस्मानी के इलाज मे तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने पैड पर मुख्यमंत्री से इलाज के लिए प्रयास किया वही उनके बेटे ब्लाक प्रमुख मनोज पांडेय ने बीस हजार रुपये नकद दिया सपा नेता सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे सूरज सिंह ने तीस हजार रुपये नकद दिया तथा हास्पिटल जाकर उस्मानी से मुलाकात कर परिजनो को हर संभव मदद का भरोसा दिया वही क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था चैरिटेबल ट्रष्ट अध्यक्ष ने विभिन्न माध्यमो से करीब एक लाख रुपये का मदद किया है तथा लोगों से भावुक अपील किया है कि लोग आगे आये और पत्रकार उस्मानी की मदद करे गौरव सिंह के प्रयासो की लोग सराहना कर रहे है।

