पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने बाप-बेटे समेत तीन लोगों को पीटाई कर घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाही शुरु कर दी ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर के धुसवा गांव निवासी जगदीश यादव ने शुक्रवार को थाने मे दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की देर रात्रि अपने बेटे श्रीकांत साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहने पर विपक्षीगण मुनिजर, चुलबुल उर्फ विश्वनाथ, गुल्लू, विशुनदेव, कपिल, पप्पू, राकेश और प्रकाश सहित आठ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने श्रीकांत को लाठी-डंडे से मारा-पीटा।शोर सुनकर जब वह और बेटा रामानंद तथा बेटी हिमांशी बीच-बचाव करने पहुंचे तो सभी लोगों ने उन्हें भी मारा पीटा जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।घटना के बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

