पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम सचिवों ने कहा कि वे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं को जमीन पर उतारने में रीढ़ की भूमिका निभाते हैं। बावजूद इसके, बिना किसी संसाधन उपलब्ध कराए उनके मूल कार्यों के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य भी लिया जा रहा है।कहा कि सचिव ग्राम पंचायत का कार्य पूर्णतः फील्ड आधारित है और एक सचिव के पास 4 से 9 ग्राम पंचायतों का प्रभार रहता है। ऐसे में कार्यालय आधारित ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि न तो जिला स्तर पर और न ही क्षेत्र पंचायत स्तर पर कार्यालय अध्यक्षों की ऑनलाइन उपस्थिति की परंपरा है, इसलिए सभी स्तरों पर एक समान व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।सचिवों ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल, शिक्षक, कृषि सहायक, गन्ना पर्यवेक्षक और पशुधन प्रसार अधिकारी जैसे अन्य कर्मचारियों से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं ली जा रही है, जबकि उनका कार्यक्षेत्र अपेक्षाकृत सीमित है।ज्ञापन में कहा गया कि सचिवों को छुट्टी के दिनों, राष्ट्रीय पर्वों, दैवीय आपदाओं, रात्रिकालीन कार्यक्रमों तथा आकस्मिक निरीक्षणों में भी सक्रिय रहना पड़ता है, इसलिए समयबद्ध ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था उनके लिए अव्यवहारिक सिद्ध होगी।बताया कि सचिवों के पास उपलब्ध मोबाइल फोन उनकी निजी संपत्ति है। किसी थर्ड पार्टी एप को मोबाइल एक्सेस देना निजता का उल्लंघन होगा, साथ ही साइबर अपराध और डेटा चोरी का जोखिम बढ़ेगा।ज्ञापन में वर्तमान कार्यभार का उल्लेख करते हुए बताया गया कि एक सचिव ग्रामीण स्तर पर मनरेगा, आवास योजना, आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, वित्त आयोग कार्यों सहित 29 से अधिक योजनाओं का लक्ष्य आधारित कार्य करता है। ऐसे में नई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली उनके कार्य निष्पादन में बाधा उत्पन्न करेगी। खंड विकास अधिकारी ने मांगपत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पंचायत सचिव श्यामजी पांडेय,अमित पटेल,,पवन गौतम,मो अफाक, उज्वल यादव, गौरव सिंह, निष्ठा यादव,ग्राम विकास अधिकारी में राजेन्द्र कुमार , श्याम सुंदर, पप्पू सिंह यादव , शुभम् सिंह ,रितू भारती, प्रधान प्रदीप मिश्रा उर्फ पहाडी, शोभाराम, जगदंबा सहित सभी मौजूद रहे।

