पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । कस्बे के पडाव मोहल्ले में रविवार की रात बारात की आतिशबाजी से एक फोटो स्टूडियो में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित राजेश तिवारी पुत्र हनुमान प्रसाद ने बताया कि उनकी सेंट्रल बैंक के बगल में फोटो स्टूडियो एवं कार्ड प्रिंटिंग की दुकान है। रविवार रात्रि पड़ाव मोहल्ला स्थित न्यू मैरिज हाल में टिकरी बाजार के शिवकुमार की बारात आई थी। कार्यक्रम के दौरान लापरवाही से की गई आतिशबाजी की चिंगारी दुकान की तरफ आकर गिरी, जिससे अचानक आग लग गई।पीड़ित के अनुसार आग से दुकान और मकान का काफी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी पर वे जब मैरिज हाल पहुंचे तो बारातियों ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पक्षकारों को बुलाया।प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

