कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा एसडीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार सहित ईसानगर ब्लॉक में पंचायत चुनाव को लेकर लगे बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता सूची बनाने को लेकर आ रही दिक्कतों को लेकर विधिवत जानकारी साझा की गई।
मंगलवार को एसडीएम शशिकांत मणि की अध्यक्षता में ईसानगर सहित तहसील सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर लगे बीएलओ की बैठक की गई। जिसमें विधान सभा व पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों में हो रहे अंतर को लेकर गहन मंत्रणा की गई। इस दौरान एसडीएम ने सभी बीएलओ को विधानसभा व पंचायत चुनाव को लेकर बन ही मतदाता सूचियों में आ रहे अंतर को लेकर बातचीत कर सभी से सुझाव मांगे। जिसको लेकर सभी बीएलओ ने अपने अपने विचार साझा कर आगे के कार्य के लिए एसडीएम से दिशा निर्देश देने की बात कही है।

