पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर कार्रवाई की शुरू
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के डलईपुरवा गांव से पांच दिन पहले लापता हुए 50 वर्षीय व्यक्ति का शव सोमवार को जसवंतनगर रोड पर गन्ने के खेत में मिलने पर सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुची खमरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वही इस बाबत परिजनो ने भी किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।
सोमवार को खमरिया थाना क्षेत्र के डलईपुरवा मजरा महरिया निवासी मुन्नालाल भार्गव (50) पुत्र रामदयाल भार्गव जो बीती 26 नवम्बर को लापता हुए थे। जिसकी सूचना पाकर खमरिया पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मुन्नालाल की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच सोमवार को जसवंतनगर रोड पर बाके पुत्र रामेश्वर निवासी भिठौली के गन्ने के खेत की मेड पर ग्रामीणों को एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों के जरिये उसकी पहचान मुन्नालाल भार्गव के रूप में कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया,वही परिवारीजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। बताया जाता है कि मुन्नालाल का शव पांचवे दिन मिलने के बाद ग्रामीणों में भी उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो गई हैं। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि मुन्नालाल के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट पूर्व में ही दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही थी,शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलते ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा,फ़िलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

