उत्तर प्रदेश के मेरठ में दरोगा ने दबंगई की हदें पार करते हुए खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया, शारीरिक संबंध का दबाव बनाने में सफलता न मिलने पर ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। लेकिन मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी दारोगा के तलाश में जुटी हुई है।
मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी से जुड़ा हुआ है, दरोगा के कारनामे सामने आने के बाद पुलिस ने बागपत जिले के पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक स्नेह प्रकाश सहित दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दरोगा के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद से दरोगा फरार है। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
चौकी इंचार्जी के दौरान आया दिल
दरअसल, आरोपी दरोगा स्नेह प्रकाश की मेरठ में तैनाती थी, चौकी इंचार्ज रहते हुए वह परिवार के साथ निवास करता था, अपनी पत्नी को ब्यूटी पार्लर पर ले जाने के दौरान उनकी नजर ब्यूटी पार्लर संचालिका पर पड़ गई, इसके बाद दरोगा ने संचालिका से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों के बातचीत के बाद दरोगा पुलिसिया रौब गालिब करते हुए नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दरोगा की मंशा को भांपते हुए उनकी पत्नी से शिकायत की, लेकिन दरोगा के रौब के आगे संचालिका की शिकायत दुश्मनी में तब्दील हो गई। दरोगा ब्यूटी पार्लर बंद करवाने की धमकी देने लगा।
गिड़गिड़ाने पर दरोगा का पसीजा दिल
ब्यूटी पार्लर बंद होने की धमकी सुनने के बाद संचालिका कमजोर पड़ गई, उसने ब्यूटी पार्लर बचाने के लिए दरोगा के आगे हाथ पांव जोड़े, तब दरोगा ने उसकी दुकान को बचाने के एवज में दस हजार रुपए की मांग कर दी। लेकिन संचालिका दरोगा के मंसूबे पर यहां भी खरी नहीं उतरी, चौकी इंचार्ज दस हजार की अपेक्षा कर रहा था, लेकिन संचालिका ने पांच हजार रुपए उसके एकाउंट में डाल कर छुट्टी लेनी चाही, मांग की पूरी रकम न मिलने पर दरोगा भड़क उठा, 29 नवंबर की रात लगभग 10:00 बजे अपने एक साथी के साथ घर में घुसकर दबंगई शुरू कर दी।
मारपीट के साथ बुरे अंजाम की धमकी
ब्यूटी पार्लर संचालिका के आरोप के मुताबिक आरोपी दारोगा ने अपने सहयोगी साथी के साथ घर में घुसकर परिवार वालों से मारपीट करते हुए गाली गलौज किया। धमकी देते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर संचालिका को मेरे पास भेज देना वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।
थर-थर कॉप उठा परिवार
दरोगा के आतंक से भयभीत होकर परिवार में तत्काल डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। जिससे दबंग दरोगा अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। लेकिन रात के लगभग 2:00 बजे स्नेह प्रकाश अपने साथी के साथ हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर फिर से संचालिका के घर पहुंचा। घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे स्कूटी में रखे हुए संचालिका के तमाम दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए।
भयभीत है पीड़िता
पीड़िता के मुताबिक दरोगा के कारनामे मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जिसमें वह अपने एक साथी के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है। पीड़िता के मुताबिक स्नेह प्रकाश दरोगा के कार्य से वह भयभीत है, दरोगा अब कभी भी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

