उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने बीती रात अंतरराज्यीय इनामिया शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान हजारों की नगदी और जेवर के साथ गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश के खिलाफ प्रदेश के कई जनपदों सहित पड़ोसी राज्य में भी गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में नगर पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम का बदमाश दौलत खान से सामना हो गया, इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की बाइक, नगदी, चांदी और असलहा बरामद किया है।
![]() |
| बदमाश से बरामद बाइक |
साथियों के साथ मिलकर लगाता था सेंध
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के मुताबिक शातिर बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले के विभिन्न दुकानों और घरों में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। मामले में बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
![]() |
| अस्पताल में बदमाश से बात करते एसपी |
अंतरराज्यीय बदमाश के खिलाफ इनाम
एसपी ने बताया कि शातिर बदमाश के खिलाफ गोंडा जनपद के विभिन्न थानों के अलावा, रामपुर, शाहजहांपुर के साथ उत्तराखंड राज्य में लगभग 7 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। बदमाश के ऊपर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला
दरअसल, बीती रात पुलिस की संयुक्त टीम मिश्रौलिया चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग का अभियान चला रही थी, इसी दौरान शातिर बदमाश का पुलिस से सामना हो गया। पुलिस टीम से बचकर भागने के उद्देश्य उसने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी, अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जवाब में गोली चलाई जिससे बदमाश घायल हो गया।
नगदी व चांदी बरामद
बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया, बदमाश के निशान देही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपए नगद, चोरी की मोटरसाइकिल और बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।
![]() |
| घटना की जानकारी देते आईपीएस विनीत जायसवाल |
बोले एसपी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि एसओजी संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों सहित पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश के खिलाफ नगर पुलिस में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।




