उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने दहेज हत्या के पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। वही परिवार के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मनकापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौहान पुरवा गांव के रहने वाले वीरेन्द्र पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय और शिवम पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस के दबिश देने से पहले मृतका की सास और ननद घर से फरार हो चुकी थी। जिनके तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जहर देकर हत्या का आरोप
पड़ोसी जनपद बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर गांव के रहने वाले मोहित तिवारी पुत्र उमंग तिवारी के मुताबिक लगभग 5 वर्ष पूर्व उसकी बहन का विवाह शिवम से हुआ था। शादी में उपहार स्वरूप बहन को अपने हैसियत के मुताबिक भेंट दिया था, लेकिन ससुराल वालों को अतिरिक्त दहेज की दरकार थी। जिसे पूरा करने के लिए शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर बहन को हर बार आश्वासन दिया जाता था कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, 1 जनवरी को मारपीट कर बहन को जबरिया जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। स्थिति गंभीर होने के बाद उसे मनकापुर से 2 जनवरी को गोंडा लेकर गए, जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी बहन की मौत हो गई।
दहेज हत्या का मुकदमा
मामले में मृतका के भाई ने मनकापुर पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग न पूरी होने की दशा में उसके बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए जहरीला पदार्थ दे दिया गया। जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई, गोंडा में एडमिट करने के बाद फोन के जरिए तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि युवती की मौत के बाद लखनऊ पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुप्ता और कांस्टेबल दुर्गेश चौधरी ने पिता पुत्र को घर से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।




