संजीव शुक्ला
धौरहरा खीरी :सोमवार शाम लगभग 5 बजे सिसैया ढखेरवा हाइवे पर सिसैया बाजार के पास कोहरे व भयानक ठंड के कारण दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत होने से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी धौरहरा में भर्ती कराया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार शाम लगभग 5 बजे धौरहरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर ईसानगर थाने जा रहे आरक्षी विकल कुमार 30 वर्ष व महिला आरक्षी सोनिया सागर 25 जाते वक्त व सिसैया चौराहे पर बाइक एजेसी में काम करके बाइक पर सवार होकर धौरहरा के मोहल्ला शुक्ला वार्ड निवासी 26 वर्षीय शिवम् मिश्रा पुत्र आनंद किशोर की बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में सभी लोग घायल हो गए।
जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सी एच सी धौरहरा में भर्ती कराया गया। समाचार प्रेषण तक चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।






