पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।मंगलवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में चल रही राष्ट्र कथा के अंतर्गत कथावाचक पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने श्रोताओ को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र केवल भूगोल नहीं होता, राष्ट्र चेतना होता है; और उस चेतना का मूल आधार धर्म व संस्कार हैं युवाओ को राष्ट्र हित को प्राथमिकता देकर सनातन की सेवा कर आगे बढना चाहिए।महाराज जी ने अपने प्रवचन में सनातन परंपरा पर विस्तार से व्याख्या देते हुए कहा कि आज के भारत की आत्मा गांव, परिवार और गुरुकुल परंपरा में बसती है,जब तक व्यक्ति अपने आचरण को शुद्ध नहीं करता, तब तक राष्ट्र निर्माण केवल नारा बनकर रह जाता है, हम अपने बच्चों को केवल नौकरी योग्य नहीं, बल्कि राष्ट्र योग्य बनाएं।
जिनके भीतर त्याग, सेवा और संस्कार हों, वही सच्चे नागरिक कहलाते हैं, समाज में बढ़ती भौतिकतावादी सोच पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आज व्यक्ति सुविधाभोगी बनता जा रहा है, जबकि जीवन का उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए। धन साधन है, साध्य नहीं साध्य है, धर्म, राष्ट्र और मानवता।महाराज जी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे मोबाइल और सोशल मीडिया की गुलामी से बाहर निकलकर ग्रंथ, गुरु और गायत्री को जीवन में स्थान दें। जिस राष्ट्र की युवा पीढ़ी संस्कारवान होती है, उस राष्ट्र को कोई शक्ति पराजित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्र कथा केवल कथा नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का अवसर है। यह मंच राजनीति का नहीं, राष्ट्र के पुनर्जागरण का है। यहां जाति नहीं, चरित्र देखा जाता है। उन्होंने कहा कि आर्य भट्ट ने पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी की जो गणना कर दी उससे सटीक गणना आज का विज्ञान भी नहीं कर सका।यह राष्ट्र कथा यूरोपियन देशों के सांस्कृतिक पिछड़ेपन और भारत के उन्नत होने का बोध कराएगी।कथा समापन पर महाराज जी ने कहा कि यदि हर घर में संस्कार जाग जाएं, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता।उन्होने हनुमान चालीसा से कथा को विश्राम दिया।लोकप्रिय युवा सांसद करनभूषण सिंह तथा सदरविधायक प्रतीक भूषण सिंह ने व्यास पीठ की आरती उतारी। वही पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।इस कथा श्रवण दौरान नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह,सुदीप भूषण सिंह लोकगायक व कमेडियन संजय यदुवंशी प्रधान हरनाम सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, मनीष पाठक, कुलदीप सिंह, प्रदीप मिश्रा पहाडी, रंजीत मौर्या, जयराम चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, मनकापुर पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद विक्रम सिंह, संजय श्रीवास्तव सिरसा, कप्तान पाठक, शुभम पाठक, राजेश गुप्ता सहित अयोध्या के संत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।





