उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मोटर साइकिल पर संदिग्ध मांस लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय रवाना कर दिया है।
![]() |
| गिरफ्तार आरोपी |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर मनकापुर कोतवाली पुलिस कस्बे से कोतवाली जा रही थी, इसी दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के लोगों ने पुलिस को बताया कि नवाबगंज के तरफ से नारंगी रंग जैकेट पहने हुए एक युवक संदिग्ध मांस लेकर आ रहा है। मामले में तत्परता दिखाते पुलिस ने नवाबगंज थाना क्षेत्र होलापुर काजी गांव के रहने वाले हलीम पुत्र सगीर को संदिग्ध मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
| रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार करती पुलिस |
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ का आरोप
गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री शांति भूषण त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने संगठन के पदाधिकारियों कृष्ण मोहन, जगन्नाथ मिश्रा और नीतीश मिश्रा के साथ अयोध्या के लिए निकले थे, इसी दौरान एक मित्र से संदिग्ध की जानकारी हुई तभी कस्बा चौकी इंचार्ज कस्बे से निकल रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग को पार करते ही पुलिस ने पकड़ लिया।
![]() |
| आरोपी की बाइक |
भारी मात्रा में निकला मांस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार को रोककर उसके बाइक व बैंग की तलाशी ली गई तो, बैग और डिग्गी में काली पन्नी में कुल 30 पैकेट बरामद हुए, जिसका वजन तीस किलो निकला।
लग्जरी सूटबूट में काला काम
संगठन के कृष्ण मोहन व आनंद सिंह के मुताबिक कई दिनों से सूचना मिल रही थी, दूसरे इलाके से बाइक पर सवार होकर कुछ लोग मांस की सप्लाई करने आते हैं। पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा वह जींस पैंट व नारंगी जैकेट, हेलमेट लगाए हुए होंडा बाइक के टंकी पर काला बैग रखकर जा रहा था, देखने में ऐसे लग रहा था, कि किसी विभाग में अधिकारी होगा। लेकिन पुलिस के पकड़ में आते ही उसके काले कारनामे की पोटली खुल गई।
बोले इंस्पेक्टर
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवक के कब्जे से बैग और बाइक की डिग्गी से संदिग्ध मांस बरामद किया गया है, फील्ड यूनिट से जांच करवाने के उपरांत चिकित्सक की टीम ने नमूने को भर लिया है। जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। मामले में कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं, उनके खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।







