पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बुधवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले सहित आसपास के जनपदों से चयनित मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जूनियर, मिडिल और सीनियर—तीन वर्गों में किया गया था। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी, द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वालों को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तहसील स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
जनपदवार परिणाम गोंडा सीनियर : अंशिका
मिडिल : आयुष भास्कर
जूनियर : आयुष त्रिपाठी, अनामिका,बलरामपुर सीनियर : विनीत गुप्ता
मिडिल : आयुष तिवारी
जूनियर : प्रिंस पटेल,बहराइच सीनियर : कृष्ण कुमार सिंह
मिडिल : आदित्य पांडे
जूनियर : अभिनव यादव,बस्ती सीनियर : अस्मिता यादव
मिडिल : मो. सुल्तान
जूनियर : आशी,अयोध्या सीनियर : जय उपाध्याय
मिडिल : अग्रिम पटेल
जूनियर : प्रदीप्ति सिंह,लखनऊ सीनियर : कपिल कनौजिया
मिडिल : अदिति यादव
जूनियर : दर्शिका द्विवेदी,बाराबंकीसीनियर : तन्मय शुक्ला
मिडिल : अंशु राठौर
जूनियर : प्रतीक
नंदिनी नगर महाविद्यालय में राष्ट्र कथा महोत्सव के दौरान श्रतेश्वर महाराज का दिव्य प्रवचन
नंदिनी नगर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्र कथा महोत्सव के तहत बुधवार को ऋतेश्वर महाराज ने छात्रों संवाद स्थापित किया।इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चेतना, संस्कृति और प्रेरणा जोड़ने का संदेश दिया।अवसर पर महाविद्यालय परिसर श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रभाव से ओतप्रोत नजर आया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और श्रद्धालुओं ने महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने प्रवचन में श्रतेश्वर महाराज ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का आधार संस्कार, शिक्षा और चरित्र है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि कर्तव्यबोध, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी अपने जीवन में उतारें। महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी यदि सही दिशा में आगे बढ़े तो देश को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम की शुरुआत नंदिनी निकेतन में स्थित गौ माता मंदिर में विधि-विधान से पूजन हवन के साथ हुआ।इस अवसर सांसद करनभूषण सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी। इसके बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधायक प्रतीक भूषण सिंह सहित पूरे परिवार ने आरती की।इस मौके पर अयोध्या से आए संत व तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह,प्रधान अशोकपुर पवन सिंह, जैनुल आबदीन, हरनाम सिंह , शोभाराम,रंजीत मौर्या, समाजसजवी हकीम भाई, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह,डा गौरव श्रीवास्तव, डा अजय मिश्रा, डा नवीन सिंह, डा जितेन्द्र झा, सतीश पाठक,शुभम पाठक, पीयूष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सिरसा, रोहित जायसवाल, सुमित पाठक, अखिलेश त्रिपाठी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।






