सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक महिला उप-निरीक्षक द्वारा अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज कराने की खबर सामने आई है। पीड़िता के आरोपो को अगर माने तो उसकी सरकारी नौकरी लगने के बाद ससुराल वालों की लालच बढ़ गई और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
हापुड़ नगर के गणेशपुरा की रहने वाली पीड़िता पायल रानी की शादी दिसंबर 2022 में पिलखुवा निवासी गुलशन के साथ हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी में उसके परिवार ने हैसियत के अनुसार करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे और शादी में जेवर व घरेलू सामान दिया था। हालांकि, शादी के तुरंत बाद ही पति गुलशन, ससुर नरेंद्र, सास गीता और अन्य ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता द्वारा कराई गयी एफ आई आर मे लिखवाया की मेरा शादी से पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर चयन हो गया था। जब वह ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद गई, तो ससुराल वाले उसकी सैलरी मांगने लगे। आरोप है कि पति और ससुराल वालों के दबाव में उसने अपनी सैलरी पति के खाते में भेजनी शुरू की और यहाँ तक कि 10 लाख रुपये का लोन लेकर भी पति को दिया।
शिकायत के मुताबिक, बरेली में पोस्टिंग के दौरान भी प्रताड़ना कम नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि पति गुलशन ने बरेली आकर उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर पति ने उसके चेहरे पर तेजाब तक डालने और जान से मारने की धमकी दी साथ ही आरोपी पति ने उसे धमकी दी कि वह उसकी वर्दी में गलत फोटो बनाकर वायरल कर देगा, जिससे उसकी नौकरी चली जाएगी।
पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली हापुड़ नगर में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जबकि इस मामले में आरोपी पति भी आज हापुड़ SP कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर खुद को निर्दोष बताया है। ओर पति का दावा है कि उसने अपनी पत्नी को खुद की कमाई से पढ़ाया लिखाया और उसकी सरकारी नौकरी लगवाई ,ओर सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है और जो मुकदमा उसके ओर उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज किया गया है वह झूठा है क्योकि वो डेढ़ साल से अपनी ससुराल ही नही आयी है पुलिस ने उसे इस मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।




