कमलेश
खमरिया- खीरी:सोमवार को सायं सीतापुर जनपद से काम कर वापस घर लौट रहे दो युवकों को खमरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे का शिकार होना पड़ा। खमरिया थाना क्षेत्र के जसवंतनगर के पास एनएच-730 पर अज्ञात बस ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
![]() |
| मौके पर जुटे स्थानीय लोग |
जिसमें विनय प्रताप मौर्या (22) पुत्र श्यामबिहारी मौर्या तथा हरिशंकर पुत्र केशवराम निवासी दिलावलपुर थाना खमरिया जनपद खीरी,गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने विनय प्रताप मौर्या को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरिशंकर का इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों सहित ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। वही दूसरी ओर खमरिया पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली बस की हाइवे किनारे घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये तलाश शुरू कर दी है।


