![]() |
| कोतवाली में इकट्ठा सफाईकर्मी |
उत्तर प्रदेश के गोंडा में महज लकड़ी के लिए दो पक्षों में मारपीट व गाली गलौज की नौबत आ गई। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि लाठी डंडे निकल आए, मामला पुलिस में पहुंचने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौता हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम मनकापुर नगर पंचायत के कर्मियों से कस्बे के एक परिवार के बीच लकड़ी को लेकर मारपीट, गाली गलौज अपमानित करने का मामला देखने को मिला। जिससे नगर के सफाई कर्मी लामबंद हो गए, उन्होंने नगर की साफ सफाई से हाथ खड़ा कर दिया। अपनी शिकायत को लेकर सफाई कर्मियों का समूह मनकापुर कोतवाली में जम गया। नगर अध्यक्ष व सभासद के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह समझौता हो गया।
![]() |
| निकल आए लाठी डंडे |
नगर कर्मियों का आरोप
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए नगर में जलाने के लिए लाई गई लकड़ी को कुछ लोग उठा ले जाने लगे, जिसका विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करते हुए अपमानित करने लगे। इस दौरान विपक्षियों ने मारपीट करने के लिए लाठी डंडे तक निकाल लिया। सामूहिक रूप से अपमानित होने के कारण सफाईकर्मी एक साथ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में इकट्ठा हुए। सफाई कर्मियों के मुताबिक कोतवाली में इकट्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक शिकायती पत्र देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। आरोप है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के दौरान विपक्षी के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।
![]() |
| विवाद के दौरान का फोटो |
सफाई कर्मियों की हड़ताल
घटना को लेकर नाराज हुए सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए, जिसके कारण रविवार के सुबह नगर क्षेत्र में साफ सफाई नहीं हो सकी। शनिवार को निकली गंदगी नगर क्षेत्र में जमी रही।
जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप
मामले की जानकारी मिलते ही नगर अध्यक्ष दुर्गेश सोनी उर्फ बबलू, सभासद वैभव सिंह सहित अन्य सभासदों ने नगर कर्मियों को समझा बुझा करके दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस का एक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही मनकापुर पुलिस तत्काल अलर्ट हो गई, मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
बोले नगर अध्यक्ष
मामले में मनकापुर नगर अध्यक्ष बबलू सोनी ने बताया कि नगर कर्मियों को समझा बुझाकर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया है। सफाई कर्मी अपने काम पर वापस लौट पड़े हैं। नगर के किसी भी कर्मी के स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
बोले इंस्पेक्टर
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है, इसके बावजूद भी तीनों आरोपियों को शांतिभंग में पाबंद किया गया है। किसी भी प्रकार से किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।






