पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । क्षेत्र के चर्चित गांव विश्नोहरपुर स्थित इनडोर स्टेडियम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन के बाद आयोजित 09वीं अवध बैडमिंटन प्राइज मनी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 जिलों से करीब 500 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-15 मेंस सिंगल, अंडर-19 मेंस सिंगल, गर्ल्स सिंगल एवं गर्ल्स डबल्स वर्ग में किया जा रहा है।
![]() |
| स्टेडियम |
अंडर-19 में आयुष का शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 मेंस सिंगल्स वर्ग के फाइनल में तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में अयोध्या के आयुष मिश्रा ने आजमगढ़ के प्रशांत पाठक को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
अंडर-15 में दीपांशु चैंपियन
अंडर-15 मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में दीपांशु ने रोहनराज को 21-15 से शिकस्त देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
![]() |
| प्रतिभाग करते खिलाड़ी |
गर्ल्स वर्ग में अयोध्या का दबदबा
गर्ल्स डबल्स के फाइनल में अयोध्या की नंदनी और माया की जोड़ी ने अंजली चौहान व ट्विंकल चौहान को सीधे दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया।
वहीं गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में नंदनी (अयोध्या) ने माया (अयोध्या) को लगातार दो सेटों में 20-13 व 20-19 से पराजित कर जीत दर्ज की।
मेडल सेरेमनी में खिलाड़ियों का सम्मान
मेडल सेरेमनी के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विभिन्न वर्गों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, ट्रैक सूट एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं।



