![]() |
| नवाबगंज थाना के द्वार की फोटो |
पं श्याम त्रिपाठी/जिंदर सरदार
नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के एक स्कूल से लौट रहीं दो सगी बहनों के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर।
पीड़ित बहनों ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि 8 जनवरी की शाम करीब चार बजे वह दोनों बहनें स्कूल से वापस अपने घर जा रही थीं। कि रास्ते में एक गांव के पास सुनसान जगह पर पहले से खड़े कुछ युवक शराब के नशे में उनका पीछा करने लगे और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत की कोशिश की।विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान पास की दुकान पर मौजूद चचेरे भाई ने घटना देखी और विरोध किया। सूचना मिलने पर भाई और चाचा मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया, जिसके बाद आरोपी तमंचे से गोली मार कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग हो गए।पीड़िता का आरोप है कि बाद में आरोपी फिर से उनके घर पहुंचे और उसके परिजनों को लाठी-डंडे व थप्पड़ों से मारा-पीटा। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

