पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी अंतर्गत अकबरपुर गांव में किशुनदासपुर - कटरा भोगचंद मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 04 बजे बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पंहुची एंबुलेंस के इएमटी अभिषेक वर्मा और पायलट अजीत घायल युवक को नवाबगंज सीएचसी लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया है। युवक की पहचान मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलियन पुरवा निवासी धर्मेंद्र चौहान (33)पुत्र शिव प्रसाद के रूप में हुई है। युवक के सिर में गंभीर चोट और दाहिना पैर टूट गया है। युवक बस्ती जनपद के छावनी स्थित अपनी ससुराल से वापस मनकापुर जा रहा था रास्ते में किशुनदासपुर की ओर से आ रही बोलेरो से अनियंत्रित होकर टकरा गया।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली है तहरीर मिलने पर कारवाई की जायेगी।

