पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
कोल्हमपुर गोंडा। नवाबगंज विकासखंड के शाहपुर पठखौली गांव स्थित काली माता मंदिर पर श्रीरामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा दो साल पुरा होने पर रामचरित मानस अखंड पाठ व भंडारे का आयोजन यजमान शैलेन्द्र पाठक ने कराया इस कार्यक्रम का समापन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने आरती पूजन व हवन कर किया।
जैसा कि मालुम है कि श्रीराम मंदिर जन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पुरा होने पर जगह जगह लोगो ने हवन पूजन किया नवाबगंज के शाहपुर गांव के पठखौली गांव स्थित काली माता मंदिर पर दो दिवसीय राम चरित मानस पाठ व भंडारे का आयोजन यजमान शैलेन्द्र पाठक द्वारा किया गया इस अवसर पर 24 घंटे चले रामायण पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने कार्यक्रम का समापन आरती व भंडारे का प्रसाद वितरण कर कराया मुख्य अतिथि का स्वागत युवा नेता शुभम पाठक ने अंगवस्त्र से सम्मानित कर किया।
वही खडौआ गांव मे संजय निषाद ने अपने स्वजनो साथ मंदिर पर पूजा पाठ कर धुधधाम से हवन पूजन कर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर वार्षिक उत्सव मनाया वही मैनपुर गांव मे स्थित काली मातामंदिर पर विधि विधान से हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया मौके पर राजबाबू दुबे,आनंद दुबे, राजू पांडेय प्रदीप पांडेय, बब्लू पांडेय, अंशू पाठक,दिनेश शुक्ला, गंगोत्री शुक्ला, राजेश शुक्ला, काश्तकार यादव, राजू पाठक । मौके पर काली माता मंदिर के वरिष्ठ सदस्य सतीश उर्फ कप्तान पाठक,प्रधान प्रतिनिधि बैजलपुर अजय पाठक,सुमित पाठक, अंकुर पाठक, सचिन पाठक, अभय पाठक, मिंटूपाठक, सत्यम, राजा बाबू, पिंकू शुक्ला, अंकित पाठक, मोनू पाठक, रमन तिवारी, बब्बू पाठक, डिप्टी पाठक, शत्रुहन पाठक, रतनदेव तिवारी,सभापति दुबे,कोल्हमपुर पूर्व प्रधान कोल्हमपुर टिंकू सिंह ज्ञानचंद पांडेय,बब्लू पाठक, सचिदानंद पाठक, सुधाकर पाठक, भुलयी दुबे, सनी पांडेय, मोनू दुबे, अजय शर्मा, रामनरेश ब्रेकरी, रामू यादव, शिवकांत तिवारी सुभाष तिवारी, विजय बहादुर पाठक, झिनकन पाठक, भिल्लर उपाध्याय, गदन पांडेय, विशाल सिंह,हरि प्रकाश मौर्या, प्रवेश यादव, पंडित यादव, सुबेदार यादव, जानकी मौर्या, अतुल शुक्ला, लच्छू पाठक, शोभनाथ तिवारी ,लखन लाल शुक्ला,दीलीप पाठक, रिंकू पाठक, प्रदीप पाठक, राकेश पाठक राजेश पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



