पंश्याम त्रिपाठी/ विंध्यप्रकाश त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा)। शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र के नगवा उच्च प्राथमिक विद्यालय में को बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी रंगोलियों से विद्यालय परिसर सज उठा।
विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहम्मद रशीद अंसारी ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ज्ञान, विद्या और कला की आराधना का पर्व बताया। साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र पर विस्तार से जानकारी देते हुए उनके साहस, देशभक्ति और बलिदान को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षक बीडी मिश्रा,माला सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

